06 सितंबर, 2010

वीणा के स्वर कहीं खो गए हैं

वीणा के स्वर कहीं खो गए हैं ,
मुझसे हैं नाराज ,
जाने कहाँ गुम हो गए हैं ,
उनके बिना रिक्तता ,
अनजाने ही मुझमें,
घर कर गई है ,
जब चाहे अपना,
आभास करा जाती है ,
उसे भरना बहुत मुश्किल है ,
जो कुछ भी हुआ था ,
उसकी याद दिला जाती है ,
अनेकों यत्न किये मैने ,
फिर भी उसे,
बिसरा नहीं पाती ,
बेचैनी और बढ़ती जाती ,
पहले जब वीणा बजती थी ,
तार मन के झंकृत होते थे ,
मन जीवंत हो जाता था ,
दुनिया से दूर बहुत ,
अपने में खो जाता था ,
इस बार तार जो टूटा है ,
उसे जोड़ना बहुत कठिन है ,
यदि जुड भी गया ,
तो वह मधुरता ,
शायद ही आ पायेगी ,
फिर भी हूं प्रयत्न रत ,
शायद इसे जोड़ पाऊं ,
स्वर वीणा के खोज पाऊं ,
उन में ही रम जाऊं |
आशा

7 टिप्‍पणियां:

  1. स्वयं को खोजती सी सुन्दर अभिव्यक्ति ....

    जवाब देंहटाएं
  2. टूटे तार को मत जोड़िये ! उसे बदल डालिए ! वीणा के बाकी सभी तारों को यथोचित कसिये ! और आँखें मूँद कर एक प्यारा सा राग छेड़िये देखिये कितने मधुर संगीत की सृष्टि होती है ! जब तक टूटे तार को जोड़ने की कोशिश करेंगी वह बेसुरा ही बजेगा ! मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें !

    जवाब देंहटाएं
  3. साकारात्मक भाव का सृजन करती रचना।

    हिन्दी का प्रचार राष्ट्रीयता का प्रचार है।

    हिंदी और अर्थव्यवस्था, राजभाषा हिन्दी पर, पधारें

    जवाब देंहटाएं
  4. इस बार तार जो टूटा है ,
    उसे जोड़ना बहुत कठिन है ,
    यदि जुड भी गया ,
    तो वह मधुरता ,
    शायद ही आ पायेगी ,
    फिर भी हूं प्रयत्न रत ,
    शायद इसे जोड़ पाऊं ,
    स्वर वीणा के खोज पाऊं ,
    उन में ही रम जाऊं |
    वाह बहुत खूब । जानती हैं हम हमनाम हैं ।

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: