काले कागा 
चतुर कागा
बैठा मुढ़ेर पर 
संकेत देता
अपनों के आने का
खुशियाँ दिलाने का |
काले कागा आ
नैवेध्य तेरे लिए
मैंने बनाया
यत्न से तुझे न्योता
आज श्राद्ध पक्ष में |..
.
कोयल कागा
दौनों  का एक रंग 
चंट कोयल 
उसको  छका देती
 कागा को  ठग लेती  |
है हतप्रभ
बाल कोयल देख
बच्चों के संग
कोयल के  अंडे थे
कागा ने बड़े किये |
आशा 
 
 
 
 
 
 
 
          
      
 
  
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: