बीते दिन लौट नहीं पाए
पर दृश्य बदलते गए
मिश्रे तो वही रहे
पर उन्मान बदलते रहे
कुछ हादसों ने बिना बात
जीवन का रुख ऐसा मोड़ा
दिल तो कभी मिले ही नहीं
अब जीवन भी दूभर हुआ
अलगाव ने सर उठाया
साथ भी गवारा न हुआ
जल की धार न बदली
तट बदलते गए
ना मिलना था न मिले कभी
दूरियां बढ़ती गईं
कच्ची सडकों पर चल न सके
सपाट सड़क से दूर रहे
मीठे मीठे जो स्वप्न बुने थे
अनजाने में खो गए
बीते दिन लौट नहीं पाए
रस्मों ,कसमों ,वादों में |
आशा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: