12 दिसंबर, 2019

आनंद अलाव का

न्यूज़ फ़ीड


चहरे पर मुस्कान रहती
ना कोई चिंता ना भय की लकीरें
सर्दी चाहे जितनी हो
सहन  शक्ति अपार होती
प्रातः काल जला अलाव
चारो ओर गोला बना
सर्दी से लोहा लेते
मुंह पर भाव विजय के
आते जाते बने रहते
यही तो है बचपन
किसी चुनौती से हार न मानी
अलाव की गर्मीं से सर्दी हारी
यह न  केवल बच्चों का है शगल
बड़े भी शामिल होते इसमें
बच्चे दिन में लकड़ी बीनते
लम्बी हो या छोटी
मोटी हो या पतली
पर हों  सूखी
फटे चिंदे भी साथ रखते
थैली में इकट्ठा करते
माचिस  रखना नहीं भूलते
 जब अलाव जल जाता
सब ताप सेकने आ जाते  
बड़े तो रजाई में दुबके रहते
वहीं से नसीहत देते
सावधानी बरतना
कहीं जल न जाना |
                                                                   आशा

13 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही सार्थक कविता लिखी है आपने मुझे भी अपने बचपन के दिन याद आ गए.. जब भी गांव जाती थी दादा दादी के पास सुबह गांव के बच्चों के साथ पुआल कि बंडल को हम लोग जलाया करते थे और बड़ी सी चादर ओढ़ कर बैठ जाएंगे सभी बहुत ही आनंद केवल पल थे वह सब ...आप ही कविता आज पढी़
    तो मुझे सारी चीजें याद आ गई..। आपने वाकई में बहुत ही अच्छी कविता लिखी है

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सुप्रभात
      धन्यवाद अनीता जी टिप्पणी के लिए |

      हटाएं
  2. जी नमस्ते,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (13 -12-2019 ) को " प्याज बिना स्वाद कहां रे ! "(चर्चा अंक-3548) पर भी होगी

    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का

    महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।

    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।

    आप भी सादर आमंत्रित है 
    ….
    अनीता लागुरी "अनु"

    जवाब देंहटाएं
  3. बचपन याद द‍िला दी इस कव‍िता ने , बहुतखूब ल‍िखा आपने आशा जी

    जवाब देंहटाएं
  4. सुप्रभात
    टिप्पणी बहुत उम्दा लगी |टिप्पणी के लिए धन्यवाद अलकनंदा जी

    जवाब देंहटाएं
  5. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज सोमवार 16 दिसम्बर 2019 को साझा की गई है...... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  6. सर्दियों का आनंद ही अलाव तापने में है ! बस कुछ सूखी लकडियाँ हों, एक कप गरमागरम चाय हो और भुनी मूंगफली के दाने हों ! और क्या चाहिए !

    जवाब देंहटाएं
  7. बचपन की यादो को सहलाती रचना, बेहतरीन शब्द चित्र आशा जी । शुभकामनायें और आभार 🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  8. जज्बातों से भरी यादें, अब इस आधुनिक युग में कहीं खो गई। अब अलाव केवल गरीबों की साथी रह गई। सुंदर प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  9. सुप्रभात
    टिप्पणी के लिए धन्यवाद राकेश जी |

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: