हर बार असफलता हाथ लगी
कितनी कोशिश की थी मैंने
सफलता से दूरी अधिकाधिक हुई
जब भी चाहा नजदीकियां उससे बढाना
|
पर हार नहीं मानी अपनी
चौगुने उत्साह से बड़ी लगन से
पूरी शिद्दत से यत्न किया है अब तो
कोशिश में कमी कहाँ है ?
अब तो जान कर ही दम लूंगी
फिर से कोशिश जी जान से करूंगी
मुझे हार स्वीकार नहीं है
सफलता हाथ न आएगी जब तक
कोशिश करती रहूंगी |
कोशिश अनबरत उसी लगन से होगी
किसी भी तरकीब से सांझा कर लूंगी
प्रयत्न में कमीं कभी ना होगी
हार से बच कर रहूँगी |
कोशिश कभी व्यर्थ नहीं जाती
सफलता के लिए होती आवश्यक
है मूल मन्त्र सफल होने का
उस पर अडिग रहूँगी |
आशा
आशा
सूचना हेतु आभार सर |
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया ! कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती !
जवाब देंहटाएंधन्यवाद साधना टिप्पणी के लिए |
जवाब देंहटाएं