कोशिश में कमी न होनी चाहिए
प्रयत्न करते रहना चाहिए पूरी शिद्दत से
शिथिलता पानी फेरेगी सभी प्रयत्नों पर |
है जीवन एक जटिल पहेली 
 नहीं आसान इसे हल करना 
इसको हल करने में 
जीवन बीत जाएगा  |
 हल निकले जब  कोई
 खुद को सफल मान लेना 
और असफल रहने  पर
 कभी हार न मानना |
फिर से प्रयास रत
रहना 
सफलता हाथ आते ही 
खुद को सक्षम  समझना 
 यही एक तरीका है खुश रहने का |
वही सफल है जीवन में
जो असफल होने से
नहीं डरे 
हार नहीं  माने किसी से 
किसी बैसाखी की चाह ना  रहे | 
आशा सक्सेना 
.jpg)
वाह ! सुन्दर सार्थक सन्देश देतीं प्रेरक पंक्तियाँ ! बढ़िया रचना !
जवाब देंहटाएंThanks for the comment
हटाएं