अगला कक्ष सजाया विशेष हमने
बनाया केक और मिठाइयां 
स्वागत में सांता क्लाज के
लिए |
आज क्रिसमस ट्री लाए
पेड़ सजाने के लिए खिलोने भी लाए
बहुत समय हो गया अब है
इंतज़ार 
उसके आने का और उसके तोहफों  का |
सभी ने सोचा सांता
 क्या
लाएगा उनके लिए
गिर्जाघर में प्रार्थना हुई
सब ने आपस में हैप्पी क्रिसमस कहा |
रात हुई चर्च की घंटी बजी
 आहट किसी  के आने की हुई 
 द्वार खोल कर जब  देखा
 पहले जैसा सांता समक्ष ना था
 बहुत कमजोर दिखा |
एक थैला लिए अपने कन्धों पर
थैला भी छोटा देख चिंता हुई कारण पूंछा
क्या सांता कम खिलोने लाए हो
बच्चों के लिए
सांता ने थैली छोटी होने का कारण बताया
ख़ुशी से कहा|
राह में कुछ बच्चों से मिले
उनको दे दिए कुछ
 बच्चे बहुत खुश हुए
उनकी खुशी देख सांता भी हुए प्रसन्न |
यह दया भाव देख उसका
हमें अपार प्रसन्नता हुई
जो भी वह लाया हम सब ने मिल कर लिया खुशी से
हैप्पी क्रिसमास मनाया |
आशा सक्सेना
  
क्रिसमस का त्योहार ही होता है खुशियाँ बाँटने का ! सांता ने भी बाँटी ! सुन्दर रचना ! सबको क्रिसमस की हार्दिक बधाइयाँ !
जवाब देंहटाएं