बंसी वाले  की शक्ति
 राधा है बरसाने की  
तभी नाम आगे आता
 उसका कृष्ण के पहले |
जब पूजन किया जाता
 राधा कृष्ण बोला जाता 
पहले राधा का नाम ही आता 
मंदिर मैं है स्थापित
राधा मोहन की मूर्ति |
सुबह हुई पुष्प खिले बागों में
माली की ख़ुशी का
ठिकाना न रहा जब फूल ले जाए गए
चढ़ाए जाने को मंदिर में |
जब मंदिर से घंटियों की
आवाज आने लगी ढोल बजा आए भक्त
नमन के लिए राधे श्याम की |
अनोखा सौदर्य विखरा वहां
चलते राही ठिठक कर रह गए
रुके दर्शन को राधे श्याम के
अभूत पूर्व सुकूँन मिला भक्तों को |
आशा सक्सेना

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: