वह है  आयना तेरे मन का 
मन की छाया
तेरे चहरे पर पड़ती 
मन में क्या चल रहा है 
वही सत्य उगलती |
कोई भी आयना झूट नही बोलता 
वही दिखाता है जो मन में होता है 
वह कोई मुखौटा नहीं 
जो बदले भाव दिखाए |
जो सच का आदर्श दिखाई देता उसमें
कितनी भी बात छिपाने की कोशिश हो 
सत्य उजागर हो ही जाता इसके माध्यम से
सारे भेद खुल जाते उसमें झांकने में  | 
वही सत्य जो तुमने छिपाया जमाने से
आयने से छुपा न सके
कितना भी छुपाओ
उससे बच कर कहाँ जाओगे
मन के भावों के उजागर होने से
बच न पाओगे मन साफ रहेगा
तब कोई चिंता नहीं होगी
तुम्हारी छवि धूमिल न होगी |
आशा
.jpg)
सत्य भावपरक रचना
जवाब देंहटाएंThanks for the comment
जवाब देंहटाएंवाह ! उम्दा सृजन !
जवाब देंहटाएं