१-यह क्या किया 
तुमने याद किया 
क्या ठीक किया
२- तेरी बंसी ने
 मन मोह लिया है 
  सुनी जब से 
३-पीली कसौटी 
काली कमली ओढी 
चले वन को 
४-राधा  नाचती
-कान्हां की राह देखती 
कदम तले
५-ऊधव आए 
दी  शिक्षा 
गोपियों को 
मोह न पालो   
६-बाल गोपाल
दिखते चहु ओर 
गोपिया खुश
७-गोकुल आए 
पालने में झूलते 
नन्द  लाल हैं 
बहुत सुंदर
जवाब देंहटाएंधन्यवाद टिप्पणी के लिए ओंकार जी
जवाब देंहटाएं