03 अक्टूबर, 2018

हौसला





हर कोशिश बेकार हो गई
फिर भी हिम्मत ना हारी 
हौसला बुलंद रखने वाले
 कर सकते हैं सब कुछ
सुना था किसी के मुँँह से !
हौसला फिर बनाया मन में
प्रारम्भ किया वही कार्य
जैसे चींटी चढ़ सकती पहाड़ पर
यदि मन में हो आत्म विश्वास
हौसला हो गया बुलंद
कार्य करने की लगन लिए  
उसे पूर्ण करके ही रहूँँगी
हौसला अकेला नहीं होता
होते है साथ उसके आत्मविश्वास
दृढ़ संकल्प और लगन
सफलता कदम चूमेगी
जब फल की प्राप्ति होगी |


आशा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your reply here: