05 सितंबर, 2020

शिक्षक दिवस है


 आज शिक्षक दिवस है | सभी गुरुओं को मेरा नमन |

हे गुरुवर हे भाग्य विधाता
हो तुम  उज्वल   भविष्य  के निर्माता
जाने कितनों को सही मार्ग दर्शन दिया
तुमको  मेरा शत शत नमन |
तुम्हारे ऋण से कभी मुक्त नहीं हो पाऊंगी
तुमने जीवन का मार्ग प्रशस्त किया है
अनजाने में यदि भूल हो गई
तुमने दिशा निर्देश दिये हैं  हर बार |
है आज जन्म दिवस डाक्टर राधा कृष्णन का
 हर वर्ष की तरह आज का दिन
याद किया जाता है शिक्षक दिवस के रूप में
शालाओं में आयोजन होते है बहुत जोश खरोश से |
हर बार की तरह इस बार वह उत्साह तो नहीं
फिर भी आदत सी हो गई  है
 किसीदिन को या त्यौहार को  भूल नहीं  पाती
बीते दिन याद दिला जाते है अपने बचपन की |
आशा
   


01 सितंबर, 2020

बढ़ती उम्र का पुरस्कार




एक उम्र गुजर जाने पर
 समय लौट तो नहीं पाता
पर जीवन में बड़ा बदलाव
अवश्य आ जाता है |
इस उम्र तक आते आते
एक विश्वास खुद के अंतर मन में
जाग्रत हो जाता है
 किसी का संबल यदि मिले |
स्वप्न जो सजोए थे काली रातों में
होने लगते है साकार
मन मयूर थिरकने लगता है
नृत्य की भंगिमा में परिवर्तन बेमिसाल |
संतुष्टि का भाव झलकने लगता है
हर उस कार्य में जिसमें कभी
  निपुणता की चाह रहती थी
स्वतःही आने लगती है अनुभवों से |
उम्र बढ़ती है समय के थपेड़े खा कर
बुद्धि में निखार आता है
कुछ तो शिक्षा मिल ही जाती है
बीते कल के खट्टे मीठे अनुभवों से |
सफल इंसान है वही
जो जीवन के अनुभवों से कुछ सीखे
आने वाले कल की राह न देख
समय का पूर्ण  सदुपयोग करे |  
आशा