देखकर आने लगा बुखार
सोचते विचारते
बिगड़े कई साल
अनजान सड़क कंटकों से भरी
जाने कैसे कदम बढ़ने लगे
न तो कोई कारण उधर जाने का
ना ही कोई बाट जोहता
अनेक प्रश्न फैले पाए
शतरंज की बिसात पर
होता था एक ही विकल्प
जीत अथवा हार
प्रश्न अनेक और उत्तर एक
प्रश्नों की लम्बी श्रंखला से
सत्य परक तथ्यों के हल
सत्य परक तथ्यों के हल
न था सरल खोजना
बहुत कठिनाई से
उस तक पहुंच पाते
प्रश्न बहुत आसान लगते
लगन धैर्य व् साहस की
है नितांत आवश्यकता
क्या है जरूरी ?
हर कार्य में सफलता मिले
पर हारने से पलायन
करना क्या है आवश्यक ?
आशा