मुझे सताने के सिवाय मुझे रुलाने के लिए
मैंने सोचा न था तुम्हारा व्यबहार
ऐसा भी हो सकता है |
पहले किसी के संपर्क में
आयी न थी तुम्हारे सिवाय
तुमसा स्वभाव किसी का भी न देखा
चेहरा दोरंगा देख न पाई
जब पहली बार मिली
मेरा मन उत्फुल हुआ |
अब सोचती हूँ
तुम्हारा चहरे का ऐसा भाव
किसी का न देखा
मन शुब्ध हुआ |
मन चाही रंगों की तस्वीर मेरी अधूरी रही
पर फिर सोचा मन को कुछ
संतुष्टि मिली यही क्या कम है
जो मिला उसी में संतुष्ट होना चाहिए |
कोई सम्पूर्ण नहीं होता
इस याद को भूलना न चाहिए
याद करो अपने आपमें भी
कुछ तो कमी रही होगी
पहले खुद को देखो फिर
किसी से शिकायत करो
अधिक अपेक्षा भी रखना उचित न
जो जैसा है उसी जैसा होन का
प्रयत्न होना चाहिए |
आशा सक्सेना