श्वेत अश्वों के रथ पर सवार
सूर्य निरंतर आता जाता
अपने पथ से कभी न भटकता
प्रातः रश्मियों से स्वागत
सांझ ढले अस्ताचल जाना
यही क्रम अनवरत चलता
चन्दा की चौदह कलाएं
बिखेरतीं अपनी अदाएं
कभी चांदनी रात होती
कभी रात अंधेरी आती
ज्योत्सना इतनी स्निग्ध होती
कोई सानी नहीं जिसकी
कोई सानी नहीं जिसकी
यही क्रम सदा चलता रहता
कोइ परिवर्तन नहीं होता
दाग भी दिखाई देता
चाँद में फिर भी
वह उसे नहीं छिपाता
निरंतरता में कोई भी
व्यवधान नहीं आता
सृष्टि की विशिष्ट कृति
मानव है सबसे भिन्न
जुगनू सा जीवन उसका
टिमटिमाता सिमट जाता
पर कोइ दो एक से नहीं
भिन्न व्यवहार आपस में उनके
भिन्न भिन्न आचरण उनके
कदम कदम पर बदलाव
कोइ निरंतरता नहीं
यदि दाग कोई लग जाए
छूटे या ना छूटे
उसे फर्क नहीं पड़ता
सहजता से उसे छिपा जाता
प्रकृति में परिवर्तन न
होता
पर मनुष्य बदलता जाता
आचरण व्यवहार विचार
सभी में परिवर्तन होता |
आशा