:-
हैं हिन्द के निवासी
कहलाते भारत वासी
पर प्रभाव गया न अब तक
अंग्रेजों की संगत का
हिन्दी बोलने में झिझकते
इंग्लिश में बातें करते
सही शब्द ना मिलने पर
शर्मसार होने लगते
है शान की बात आज
कॉन्वेंट में शिक्षा लेना
कॉन्वेंट में शिक्षा लेना
जो वहां नहीं पढ़ते
अपने को हेय समझते
है संगम भाषाओं का हिन्दी
शब्दों का समुन्दर हिन्दी
विभिन्न भाषाओं से आये
या हों आंचलिक
सभी शब्द समाए इसमें
हिन्दी समर्द्ध हुई इनसे
चाहे जितनी भाषा सीखें
जब तब उनका उपयोग करें
पर हो शर्म हमें कैसी
हिन्दी के उपयोग में
समर्द्ध इसे करने में |