भारत एक उपमहाद्वीप है जिसमें बिभिन्न राज्यों में अलग अलग भाषा बोलने
वाले लोग रहते हैं |हर भाषा का अपना महत्व है |हर प्रांत के लोग अपनी भाषा से लगाव
रखते हैं |यही लगाव भाषा के विकास के लिए आवश्यक है |
साहित्य तभी धनवान होता है जब उस भाषा के लिए लोग बहुत शिद्दत से
कार्य करें |केवल एक दिन किसी भाषा का दिवस मनाया जाए और पूरे साल उस पर ध्यान ही न हो तो कैसे उस भाषा का उत्थान हो |
आज दिखावे के लिए हिन्दी दिवस मनाते हैं तरह तरह के संकल्प भी लेते
हैं हिन्दी के उत्थान के लिए| पर
धर में यदि बच्चा हिन्दी में बात करे तो डाट पड़ती है और उसे समाज में
भी हेय दृष्टि से देखा जाता है |यह कहाँ
का न्याय है |
मुझे बहुत दुःख होता है जब कोई अपनी माँ पर तो ध्यान देता नहीं और
दूसरे की माँ को पूजता है |
सच्चाई तो यह है की कोई भी भाषा आपस में अपने विचारों के आदान प्रदान
के लिए बुरी नहीं होती |
बुरा है हमारा सोच |यदि हम हिन्दी भाषी हैं तो हिन्दी में बात करने
में शर्म क्यूं ?
अब आवश्यक हो गया है कि हम अपनी मानसिकता से ऊपर उठें और अपनी भाषा का खुद सम्मान करें तभी उसे हिन्दुस्तान की
भाषा बना पाएंगे |
आशा