जिसकी हो उपयोगिता
सही दिशा चुनने में
जीवन को सवारना होगा
सही मार्ग पर हो अग्रसर
आत्म निरीक्षण करना होगा
भय से नहीं आक्रांत हो
मन पर संयम रखना होगा
टेढ़ीमेढ़ी राह पर
सोच समझ कर चलना होगा
कदम ना डगमगाएं
आधी राह में
गिर कर सम्हलना होगा
धीमीं गति है उत्तम
बहुत सजग हो बढ़ना होगा
सफलता तभी हासिल होगी
मन में दृढ निश्चय जब होगा
ऊंचाई पर पहुँचना होगा
गर्व से सर तभी उन्नत होगा |
आशा