10 अक्तूबर, 2015

वह निकट होती



दो चिडिया के लिए चित्र परिणाम
किये बंद कपाट ह्रदय के
ऊपर से पहरा नयनों का
कोई मार्ग नहीं छोड़ा
उस  तक पहुँचने का
ताका झांकी कैसे हो
यह भी नहीं  संकेत  दिया
क्या मन में छिपाया
क्या कहना चाहा
जब बोलती तो पता होता
अन्धकार में छोड़ा तीर
सही निशाना तो होता
बंद दरवाजा मन का
देता नहीं मंजूरी
किसी को आने की
बातों ही बातों में
उलझने बढाने की
क़यामत तो तब आती
जब जवां तक बात आती
कहने का मन बनाती
पर बिना बोले लौट जाती
बंद दिल का कपाट
मुंदी आँखों की भाषा
यदि पढ़ने की क्षमता होती
ऐसी उलझन न होती
वह बहुत निकट होती |

08 अक्तूबर, 2015

टूटे दिल के तार


toote dil ke taar के लिए चित्र परिणाम
टूटे वीणा के तार 
कभी ना जुड़ पाए 
किये प्रयास हजार 
पर न सुधर  पाए
पहले सी मिठास नहीं
सुर बेसुर हो गए
कण कटु लगने लगे
आकर्षण से दूर हुए
खीचातानी अधिक हुई
सहन न कर पाए
 हुए बेआव़ाज
टूट कर रह गए
तार तार हो गए
पर हार ना मानी उसने
प्रयत्न निरंतर करती थी
तार न जाने कब जुड़ जाएं
इसी आशा पर जीती थी
आस बिश्वास की डोर में
बंधती गई उलझती गई
जाने कब डोर झटके से टूटी
सारे स्वप्न बिखर गए
टूटे दिल के तार
फिर कभी ना जुड़ पाए |
आशा





05 अक्तूबर, 2015

भावना मन की



\yugal के लिए चित्र परिणाम

 हो तुम्हीं  मेरे जीवन धन
जनम जनम के साथी
तुम दीपक मैं बाती
जियूं कैसे स्नेह बिना |
जब से बंधन बांधा तुमसे
सप्तपदी को साक्षी मान
सौप दिया तन मन धन तुमको
विश्वास का संबल पा तुमको |
कभी मान अभिमान किया
रूठना मनाना भी हुआ 
इतने सौपान जिन्दगी के चढी 
साथ सदा तुमने ही दिया |
 भरपूर जिन्दगी जी ली है
कहीं कोई कमीं नहीं है
फिर भी जब मुश्किल घड़ी हो
रह न पाती तुम्हारे बिना |
है आज जन्म दिन तुम्हारा
यह शुभदिन बार बार आये 
हर पल खुशियों से भरा हो 
कोई व्यवधान नहीं आये |
है आज विशिष्ट दिन जीवन का 
  खुशियाँ साथ साथ बाँटें 
दुःख भी साथ ही झेलें
हम सदा वैसे ही रहें
जैसे  बीते कल में थे  |
आशा

एक नज़ारा