08 अक्टूबर, 2015

टूटे दिल के तार


toote dil ke taar के लिए चित्र परिणाम
टूटे वीणा के तार 
कभी ना जुड़ पाए 
किये प्रयास हजार 
पर न सुधर  पाए
पहले सी मिठास नहीं
सुर बेसुर हो गए
कण कटु लगने लगे
आकर्षण से दूर हुए
खीचातानी अधिक हुई
सहन न कर पाए
 हुए बेआव़ाज
टूट कर रह गए
तार तार हो गए
पर हार ना मानी उसने
प्रयत्न निरंतर करती थी
तार न जाने कब जुड़ जाएं
इसी आशा पर जीती थी
आस बिश्वास की डोर में
बंधती गई उलझती गई
जाने कब डोर झटके से टूटी
सारे स्वप्न बिखर गए
टूटे दिल के तार
फिर कभी ना जुड़ पाए |
आशा





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your reply here: