\
हो तुम्हीं मेरे जीवन धन
जनम जनम के साथी
तुम दीपक मैं बाती
जियूं कैसे स्नेह बिना |
जब से बंधन बांधा तुमसे
सप्तपदी को साक्षी मान
सौप दिया तन मन धन तुमको
विश्वास का संबल पा तुमको |
कभी मान अभिमान किया
रूठना मनाना भी हुआ
इतने सौपान जिन्दगी के चढी
साथ सदा तुमने ही दिया |
भरपूर जिन्दगी जी ली है
कहीं कोई कमीं नहीं है
फिर भी जब मुश्किल घड़ी हो
रह न पाती तुम्हारे बिना |
है आज जन्म दिन तुम्हारा
यह शुभदिन बार बार आये
हर पल खुशियों से भरा हो
कोई व्यवधान नहीं आये |
है आज विशिष्ट दिन जीवन का
खुशियाँ साथ साथ बाँटें
दुःख भी साथ ही झेलें
हम सदा वैसे ही रहें
हर पल खुशियों से भरा हो
कोई व्यवधान नहीं आये |
है आज विशिष्ट दिन जीवन का
खुशियाँ साथ साथ बाँटें
दुःख भी साथ ही झेलें
हम सदा वैसे ही रहें
जैसे बीते कल में थे |
आशा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: