विशिष्ट त्यौहार आया 
है पांच दिवस  का 
रंग रोगन का 
साफ सफाई का 
जिस घर में हो उजास 
वहीं रहे लक्ष्मी का वास 
द्वार सजाए दीप जला कर
 करते रहते  इन्तजार
 माँ लक्ष्मी का  
सुख समृद्धि आती है वहां 
जहां स्वच्छता करती निवास 
शुचिता मन में रहे जिसके 
वही सफल हो जिन्दगी में 
माँ लक्ष्मी के चरण
पड़े जिस घर में
वहीं रहे लक्ष्मी का वास
वहीं सकारात्मक होता सोच
प्रेम भाव से होता लाभ 
लक्ष्मी वहींं रहना चाहती 
जहाँँ सुख शान्ति से 
भरा पूरा  रहे परिवार 
धन धान्य से हो भरपूर 
दुःख दरिद्रता से दूर
देवी माँ के चरण
जिस द्वार से आते
घर में खुशियाँ लाते |
है यही इस विशिष्ट
त्यौहार का सन्देश |
आशा 

