बसंत ऋतु को कर विदा
पतझड़ ने डेरा डाला
पत्ते पीले हो झड़ने लगे
फिर भी कुछ पौधों पर
हरी हरी कलियों में से
झांक रहे केशरिया पुष्प
हाथों से यदि छू लिये
हाथ पीले हो जाते
अभी भी स्रोत
यही हैं
देहातों में केशरिया रंग के
घर पर इनसे ही रंग बना कर
होली पर खेलते रंग
प्रियतमा के संग
हो जाते अनंग
खुशीयों में रम के
फूलों की होली के
हैं ये प्रमुख हमजोली
ये होते
बहुत उपयोगी
दवा में उपयोग किये जाते
श्वेत पुष्प पलाश के
तंत्र मन्त्र साधना में
काली शक्तियों को दूर करने में
पाते सफलता साधक
केशरिया श्वेत पुष्पों के उपयोग से
|
आशा