सम्भाव सदा रखते
ना की किसी से दोस्ती
नहीं किसी से बैर
अति है सब की बुरी
बहुत मिठास लाती कड़वाहट
आपसी संबंधों में
पड़ जाती दरार दिलों में
जो घटती नहीं
बढ़ती जाती है
बढ़ती जाती है
बट जाती है टुकड़ों में
जिसने की सीमा पार
उसी का टूटा विश्वास
है जरूरी स्वनियंत्रण
समभाव रखने के लिए
सच्ची मित्रता के लिए
मन मारना पड़ता है
उसे बरकरार रखने के लिए
बैर भाव पनपने में तो देर नहीं होती
पर बैर मिटाने में वर्षों लग जाते हैं
तब भी दरार कहीं रह जाती है
मन का दर्पण दरक जाता है
फिर जुड़ नहीं पाता
जीवन में सदा
असंतोष बना रहता है
पर बैर नहीं मिट पाता है
इससे बचने वाले
जीते हैं खुशहाली में |
आशा