आज हमें जो विरासत में मिला है
उसे ही यदि सम्हाल कर रखा तब
जग जीत लेंगे किसी बाधा से नहीं डरेंगे
है यदि दृढ निश्चर तब भय किस बात का
आगे बढाए पैर पीछें न हटाएंगे
ना दौलत की है चाह न नाम का जुनून
है जज्बा मन में देश हित के लिए जियेगे
हो यदि दृढ निश्चय अटल हार न देखेंगे
अपनी विरासत को सम्हाल कर रखेंगे |
आशा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: