06 जून, 2018

लक्षमण रेखा




क्यूं बंद किया
लक्ष्मण रेखा के घेरे मै
कारण तक नहीं समझाया
और  वन को प्रस्थान किया
यह भी नहीं सोचा
मैं भी हूँ  एक मनुष्य
स्वतन्त्रता है अधिकार मेरा
यदि आवश्कता हुई
अपने को बचाना जानती हूं
पर शायद यहीं मै गलत थी
अपनी रक्षा कर न सकी
रावण से ख़ुद को बचा न सकी
मैं कमजोर थी अब समझ गयी हूं
यदि तुम्हारा कहा सुन लिया होता
दहलीज पार ना करती
अनर्गल बातों से दुखित तुम्हें ना करती
हा राम हा राम की आवाज सुन
राम तक पहुंचने के लिए
 कष्ट में   हैं  राम   सोच
सहायतार्थ जाने के लिए 
 तुम्हें बाध्य ना किया होता
रावण को दान देने के लिए
लक्ष्मण रेखा पार न करती 
दहलीज पार करने का 
दुस्साहस न किया होता
यह दुर्दशा नहीं होती
विछोह भी न सहना पड़ता
अग्नि परीक्षा से न गुजरना पड़ता
धोबी के कटु वचनों से
मन भी छलनी ना होता
क्या था सही ओर क्या गलत
अब समझ पा रही हूं
इसी दुःख का कर रही हूं निदान
धरती से जन्मी थी
फिर धरती में समा रही हूं |

आशा 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your reply here: