सब कुछ तुम सहती जाओ ,
उपालंभ तुम्ही को दूँगा ,
धरती सी तुम बनती जाओ ,
साधुवाद न तुमको दूँगा ,
मैं सारे दिन व्यस्त सा रहता हूँ ,
तुम कुछ ना करो मैं कहता हूँ ,
पर यदि कोई त्रुटि हो जाये ,
इसे नहीं मैं सहता हूँ ,
तुममें मुझ में अंतर कितना ,
मैं यह भी न भुला पाया ,
जब भी कोई बात चली ,
खुद को ही महत्व देता आया ,
अनुमति यदि तुमने ना माँगी ,
यह बात सदा दुख देती है ,
यदि मन की बात न कह पाऊँ ,
वह मन में घुटती रहती है ,
अनजान व्यथा मन में मेरे ,
ऐसे घुस कर बैठी है ,
पीड़ा जब हद से गुजरे ,
मन की भड़ास निकलती है ,
अंतर यह सदियों से है ,
इसे पाटना मुश्किल है ,
हर बात तुम्हीं से कहता हूँ ,
तुमसे सलाह भी लेता हूँ ,
पर जब कोई अवसर आए ,
सब श्रेय खुदी को देता हूं ,
मेरी इस अवस्था को ,
शायद तुम ना समझ पाओगी ,
हर बात यदि तुम दोहराओगी ,
मुझको रूखा ही पाओगी ,
दूसरों से यदि तुलना की तुमने ,
मुझसे दूर होती जाओगी ,
लाख कोशिशें करलो चाहे ,
मुझे तुम ना बदल पाओगी ,
मैं जैसा हूँ वही रहूँगा ,
तुम मुझको न समझ पाओगी |
आशा
अच्छी है 'मानसिकता'।
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी और सच्ची रचना ! हर स्त्री इस कविता के आईने में अपना चेहरा ही देखेगी ! बहुत ही बढ़िया और सशक्त प्रस्तुति ! बधाई और आभार !
जवाब देंहटाएंलाख कोशिशें करलो चाहे ,मुझे तुम ना बदल पाओगी ,
जवाब देंहटाएंमै जैसा ही हूं वही रहूँगा ,तुम मुझको न समझपाओगी |
Jiwan ke katu anbhavon kee jeeti jaagti sachhi rachna...
Bahut shubhkamnayne
Bilkul thik kaha hai mata.
जवाब देंहटाएं