15 जुलाई, 2010

मेरी कलम की स्याही सूख गई है

मेरी कलम की स्याही सूख गई है ,
क्या यह कोई अजूबा है ?
नहीं यह एक तजुर्बा है ,
जब मन ना हो कुछ लिखने का ,
अपने विचार व्यक्त करने का ,
तब कोई तो बहाना चाहिये ,
मन में आए इस विराम को ,
किसी का तो उलाहना चाहिए ,
कलम के रुक जाने से ,
विचारों के पैमाने से ,
स्याही छलक नहीं पाती ,
अभिव्यक्ति हो नहीं पाती ,
जब कुछ विश्राम मिल जाता है ,
फिर से ख्यालों का भूचाल आता है ,
कलम को स्याही में डुबोने का .
जैसे ही ख्याल आता है ,
विचारों का सैलाब उमड़ता है .
गति अविराम हो जाती है .
कलम में गति आ जाती है ,
सारे दरवाजे खोल जाती है ,
कलम जिसके हाथ में होती है ,
वैसी ही हो जाती है ,
साहित्यकार रचना लिखता है ,
न्यायाधीश फैसला .
साहित्यकार सराहा जाता है ,
कलम का महत्व जानता है ,
पर एक कलम ऐसी भी है ,
फाँसी की सजा देने के बाद ,
जिसकी निब तोड़ दी जाती है ,
अनगिनत विचार मन में आते हैं ,
फिर से लिखने को प्रेरित करते हैं !

आशा

8 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  3. असुबिधा के लिए क्षमा प्रार्थी हूं |अब पोस्ट प्रकाशित हो गई है |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  4. कलम के रुक जाने से ,
    विचारों के पैमाने से ,
    स्याही छलक नहीं पाती ,
    अभिव्यक्ति हो नहीं पाती ,
    जब कुछ विश्राम मिल जाता है ,
    फिर से ख्यालों का भूचाल आता है ,
    कलम को स्याही में डुबोने का .
    जैसे ही ख्याल आता है ,
    विचारों का सैलाब उमड़ता है .

    बिलकुल सही कहा है आपने ! कलम के रुकते ही एक रिक्तता सी आ जाती है ! एक अधूरापन सा लगने लगता है ! कलम चलते ही जीवन में भी रवानी आ जाती है ! सुन्दर रचना ! शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  5. सच कहा आपने...कभी कभी ऐसा भी होता है.
    और हर कलम का रूप उसके लिखने वाले के ऊपर निर्भर करता हें.

    सुंदर रचना.

    बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  6. सटीक अभिव्यक्ति....आज कल मैं भी इसी दौर से गुज़र रही हूँ....

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: