हूँ एक ऐसा अभागा
दुनिया ने ठुकराया जिसे
वे भी अपने न हुए
विश्वास था जिन पर कभी
सफलता कभी हाथ नहीं आई
असफलता ने ही माथा चूमा
साया तक साथ छोड़ गया
तपती धूप में जब खड़ा पाया
कभी सोचा है भाग्य ही खराब
हर असफलता पर कोसा उसे
जो दुनिया रास नहीं आई
बार-बार धिक्कारा उसे
मेरी बदनसीबी पर
चन्द्रमा तक रोया
प्रातः काल उठते ही
पत्तियों पर आँसू उसके दिखे
चाँदनी तक भरती सिसकियाँ
बादलों की ओट से
फिर भी जी रहा हूँ
ले लगन ओर विश्वास साथ
साहस अभी भी बाकी है
आशा की किरण देती दिखाई
सफल भी होना चाहां
पर इतना अवश्य जान गया हूँ
है दुनिया एक छलावा
वह किसी की नहीं होती
जब भी बुरा समय आये
वह साथ नहीं देती |
आशा
आदरणीय आशा माँ
जवाब देंहटाएंनमस्कार !
साहस अभी भी बाकी है ,
आशा की किरण दिखाई देती है ,
सफल भी होना चाहता हूं ,
पर इतना अवश्य जान गया हूं ,
दुनिया एक छलावा है ,
.....कविता के माध्यम से बहुत अच्छी जानकारी दी आपने ...धन्यवाद ...
दुनिया एक छलावा है........
जवाब देंहटाएंAasha maa, maa kahkar mann ko bahut achchha lag raha hai, saalon se is naam se kisi ko nahi pukara.. aapne duniya ki sachchai dikha di apni rachna me
sach me duniya ek chhalaava hai lekin is se virakt bhi nahi hua ja sakta.
जवाब देंहटाएंsunder rachna.
बहुत सही!
जवाब देंहटाएंसमय के आगे सब मजबूर हैं!
मायावी दुनिया की हकीकत बयान करती एक सुन्दर प्रस्तुति ! सुन्दर रचना के लिये आभार एवं शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंफिर भी जी रहा हूं ,
जवाब देंहटाएंले लगन ओर विश्वास साथ ,
साहस अभी भी बाकी है ,
आशा की किरण दिखाई देती सुंदर कविता -आशा की किरण दिख जाये तो जीने की राह मिलती है .
शानदार विचारोँ की अभिव्यक्ति । उत्साह से भर देने वाली रचना । आभार जी ।
जवाब देंहटाएं" नज़रेँ मिलाके ना नज़रेँ झुकाओँ........गजल "
http://vishwaharibsr.blogspot.com
बहुत अच्छी कविता ..इस कडवी हकीकत से सभी को गुजरना पड़ता है ..जीवन मे बार बार ...फिर भी अंतिम पन्तियाँ बहुत अच्छी लगी
जवाब देंहटाएंफिर भी जी रहा हूं ,
ले लगन ओर विश्वास साथ ,
साहस अभी भी बाकी है ,
आशा की किरण दिखाई देती है ,
आदर सहित
मंजुला
आपकी इस अभिव्यक्ति की चर्चा कल रविवार (13-04-2014) को ''जागरूक हैं, फिर इतना ज़ुल्म क्यों ?'' (चर्चा मंच-1581) पर भी होगी!
जवाब देंहटाएं--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
सादर…
सुंदर !
जवाब देंहटाएंविश्वास , लगन और साहस बाकी है माने दुनिया में विश्वास भी बाकी है अभी !
जवाब देंहटाएं