01 मई, 2011

हमारी काम वाली


उम्र के साथ दुकान लगी है
समस्याओं की
घर का काम कैसे हो
है सबसे कठिन आज |
नित्य नए बहाने बनाना
आए दिन देर से आना
भूले से यदि कुछ बोला
धमकी काम छोड़ने की देना
हो गयी है रोज की बात |
यदि कोई आने वाला हो
जाने कैसे जान जाती है
मोबाइल का बटन दबा
तुरंत सूचना पहुंचाती है
आज आना ना हो पाएगा
मेरा भैया घर आएगा
मुझे कहीं बाहर जाना है
कल तक ही आ पाऊँगी |
अर्जित ऐच्छिक और आकस्मिक
सभी अवकाश जानती है
उनका पूरा लाभ उठाती है
नागे का यदि कारण पूंछा
नाक फुला कर कहती है
क्या मेरे घर काम नहीं होते
या कोई आएगा जाएगा नहीं|
चाहे जैसी भी हो कामवाली
दो चार दिन ही ठीक काम करती है
फिर वही सिलसिला
हो जाता प्रारम्भ |
वे सभी एक जैसी हैं
उनसे बहस का क्या फ़ायदा
सारे दावपेच जानती हैं
हर बात का उत्तर देती हैं
अवसर मिलते ही
हाथ साफ भी कर देती हैं |
क्या करें परेशानी है
आदतें जो बिगड़ गयी हैं
ऊपर से उम्र का तकाजा
एक दिन भी उनके बिना
काम चलाना मुश्किल है
अब तो ये कामवाली
बहुत वी.आई.पी .हो गयी हैं |

आशा





13 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सच कहा है...ये परेशानी लगता है सार्वभौमिक है..यथार्थ का बहुत सुन्दर चित्रण..आभार

    जवाब देंहटाएं
  2. यथार्थ चित्रण प्रस्तुत करती कविता

    जवाब देंहटाएं
  3. नित्य नए बहाने बनाना
    आए दिन देर से आना
    achchi lagi.....kamwali par likhi hui kavita.

    जवाब देंहटाएं
  4. यथार्थ का बहुत सुन्दर चित्रण| आभार|

    जवाब देंहटाएं
  5. उसके नाज़ नखरे ... मन को रखिये शांत और सहते रहिये , मकान का रेंट साल में बढ़ता है, कामवाली का किसी भी महीने चेतावनी के साथ

    जवाब देंहटाएं
  6. घर घर की यही कहानी ...बहुत अच्छी प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  7. हर गृहिणी की शिकायत को शब्द दे दिये आपने ।

    जवाब देंहटाएं
  8. जख्मों को न कुरेदें तो बेहतर रहेगा।
    हर घर की कहानी ...

    जवाब देंहटाएं
  9. हर गृहणी के मन की व्यथा को बड़ी सुगमता से अभिव्यक्त कर दिया है आपने ! लगता है ये कामवालियां हिन्दुस्तान के हर हिस्से में टेलर मेड होती हैं ! बिलकुल एक जैसी मानसिकता और बहानों के साथ ! वास्तविकता पर आधारित यह रचना बहुत पसंद आई !

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति!
    --
    पिछले कई दिनों से कहीं कमेंट भी नहीं कर पाया क्योंकि 3 दिन तो दिल्ली ही खा गई हमारे ब्लॉगिंग के!

    जवाब देंहटाएं
  11. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: