25 जुलाई, 2011

वह चली गयी


घने वृक्षों के झुरमुट में
शाम ढले एकांत में
रोज मिला करते थे
कुछ अपनी कहते
कुछ उसकी सुनते थे |
जाने कितने वादे होते थे
वह इकरार हमेशा करती थी
बहुत अधिक चाहती थी
कहती रहती थी अक्सर
तुम यदि चले गए
नितांत अकेली हो जाउंगी
फिर किस के लिए जियूंगी
किसकी हो कर रहूंगी |
काफी समय बीत गया
यही सिलसिला चलता रहा
अब व्यवधान आने लगे
रोज होती मुलाकातों में
कुछ बदलाव भी नजर आया
उसकी चंचल चितवन में |
जब भी जानना चाहा
वह टाल गयी
मुस्कुराई नज़र झुकाई
बात आई गयी हो गयी |
जो आग दिल में लगी
क्या मन में उसके भी थी
क्या वह भी सोचती थी ऐसा
वह सोचता ही रह गया
वह तो चली गयी
किसी और की हो गयी
देख कर बेवफाई उसकी
ग़मगीन विचारों में लींन
वह अकेला ही रह गया |

आशा





14 टिप्‍पणियां:

  1. वाह बहुत खूब!
    इस रचना में तो जीवन का दर्शन निहित है!

    जवाब देंहटाएं
  2. प्राय: जीवन में प्रेम की यही परिणति होती है ! जीवन के निर्मम सत्य से रू ब रू कराती बेहतरीन रचना ! बधाई एवं शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  3. "काफी समय बीत गया
    यही सिलसिला चलता रहा
    अब व्यवधान आने लगे
    रोज होती मुलाकातों में
    कुछ बदलाव भी नजर आया
    उसकी चंचल चितवन में |
    जब भी जानना चाहा
    वह टाल गयी".... बेहतरीन अभिवयक्ति...

    जवाब देंहटाएं
  4. मन कि स्थितियां बदलती रहती हैं ... इंसान कि सोच बदल जाती है .. अच्छी अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  5. खूबसूरत अभिव्यक्ति. आभार.
    सादर,
    डोरोथी.

    जवाब देंहटाएं
  6. मैंने अपनी मम्मी की किताब अमृत मन्थन में संचित बाल उपयोगी कविताओं को 'अमृत कलश 'ब्लॉग में आप तक पहुंचाने का यत्न शुरू किया है |कृपया यहाँ आकार इस कार्य में सहयोग करें बहुतआभार
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  7. मुस्कुराई नज़र झुकाई
    बात आई गयी हो गयी |
    जो आग दिल में लगी
    क्या मन में उसके भी थी
    क्या वह भी सोचती थी ऐसा
    वह सोचता ही रह गया
    वह तो चली गयी
    किसी और की हो गयी
    देख कर बेवफाई उसकी
    ग़मगीन विचारों में लींन
    वह अकेला ही रह गया |

    बहुत सुंदर....अभिव्यक्ति.

    जवाब देंहटाएं
  8. जीजी, मम्मी के ब्लॉग 'अमृत कलश' पर पहुँचने के लिये नीचे लिखा लिंक है ! आप अपनी पोस्ट के नीचे भी इसे देकर पाठकों के लिये उपलब्ध करा सकती हैं ! इसे कॉपी पेस्ट कर लीजियेगा !

    http://amritkalash-asha.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: