कहानी होकर रह गई
बैठी उदास
गुमसुम गुमसुम
बहाती नीर
नयनों से छमछम
संयम न रख पाती
खुद पर
वेदना अंतस की
किसे बताए
कोई प्यार नहीं करता
उसे स्वीकार नहीं करता
जीने की चाह
हुई कमतर
वह झुकी
रेलिंग पर इतनी
सम्हल न सकी
नीचे गिरी
साँसें पलायन कर गईं
और जीवन लीला
इस लोक की
समाप्त हो गई
वह कहानी
हो कर रह गई
आशा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: