दृष्टि जहां तक जाती है
तू ही नज़र आती है
पलकें बंद करते ही
तू मन में उतर जाती है
छवि है या कोई परी
जो आँख मिचौनी खेल रही
दृष्टि से ओझल होते ही
मन अस्थिर कर रही
है ऐसा क्या तुझ में विशेष
जग सूना सूना लगता है
जब तू नहीं होती
जीना दूभर होता है
अब तो सुनिश्चित करना होगा
तू सच में है
या कोई छलना
या भ्रम मेरे मन का
या कोई छलना
या भ्रम मेरे मन का
बहुत हुई लुका छिपी
मेरे पास अब समय नहीं
तुझे खोज कर लाने का
मनुहार में समय गवाने का
मैं यदि तुझसे रूठा
फिर लौट कर न आऊंगा
भ्रम मेरा टूट गया है
है धरा मेरे नीचे
है धरा मेरे नीचे
अब तुझे सोचना है
क्या करना है कैसे करना है
या अभी भी मुझे छलना है |
आशा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: