बदला मौसम का अंदाज
बिछा हरा मखमली जाल
बंजर भूमि पर हरियाली
पुष्पित हुई डाली डाली
झूमती खेतों में बाली बाली
है अद्भुद एहसास
अन्तरिक्ष में उगा पीला फूल
लगा विज्ञान का चमत्कार
बेमौसम लदे वृक्ष पुष्पों से
फूले कनेर पीले पीले
होने लगी बेचैनी
गटेर के पाँचों के लिए
पर अचानक गिरता त्ताप्मान
बर्फवारी की मार
किसान कैसे झेल पाता
पाले के आसार देख
बेचारा सदमें में आजाता
आनेवाले कल के हश्र में
खुद को असुरक्षित पा
जीवित रहना नहीं चाहता
अनिश्चितता हर बात में
मौसम के व्यवहार में
अर्थ व्यवस्था कैसे सुधरे
जब टक्कर हो
मुसीबतों के पहाड़ से |
आशा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: