10 मार्च, 2016

एक फोजी की होली

सरहद पर फाई के लिए चित्र परिणाम
बाल अरुण की स्वर्णिम किरणें 
यहाँ हैं बर्फ की चादर पर 
हिम बिंदु भी यदाकदा छू जाते 
मेरे तन मन को 
एहसास तुम्हारा होता 
फागुन के आने का होता 
पर हुई छुट्टी निरस्त 
आना संभव ना होगा 
राह तुम मेरी न देखना 
इन्तजार मेरा ना करना 
मुझे पता है तुम रो रही हो 
डबडबाई आँखों से 
बहुत कुछ कह रही हो 
अरे तुम फौजी की पत्नी हो 
मुझ से भी जांबाज 
विचलित क्यूं हो रही हो 
सीमा पर आने के पहले 
तुमने ही बढाया था मनोबल 
कहा था होली होगी लाल रंग की
बहता हुआ रक्त होगा 
पर मन में मलाल ना लाना 
अपने ध्येय पर अटल रहना 
सौहार्द्र का सम्मान करना 
आज तक तुमसे किये
 वादे  को भूला नहीं हूँ 
कठिन मार्ग भी मुझे 
लगते व्रन्दावन की गलियीं 
आतंकी  रक्त की  खेलते होली 
अन्य रंग नहीं हैं तो क्या 
गुलाल का अम्बार लगा है 
मै ध्येय से विचलित नहीं हूँ 
है लक्ष्य एक ही मेरा 
जियूँगा देश   हित के लिए 
मरूंगा सीमा सुरक्षा के लिए 
ओ मेरी भोली  प्रिया 
अपने वादे  पर अटल रह
हर मानक पर खरा उतरूंगा |
आशा
















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your reply here: