हे कर्मवीर
चाचा नेहरू तुम्हें
मेरा प्रणाम
रहे सक्रिय
विविध रंग देखे
राजनीति में
नेहरू रहे
गाँधी के अनुयायी
आज़ादी चाही
बाल दिवस
चाचा नेहरू का है
जन्म दिवस
नेहरू जी ने
दिया स्नेह अपार
नन्हे मुन्नों को
लाल गुलाब
कोट की जेब पर
सजा प्रेम से
लुटाया प्यार
देश के बच्चों पर
अपरम्पार
बालक मन
सरिता सा निश्च्छल
होता सरल
धनुषाकार
चंचल चितवन
है विलक्षण
जीत लेते हैं
बच्चे सभी का मन
भोली बातों से
आने वाला है
बच्चों को अति प्रिय
बाल दिवस
आशा सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: