पुष्प की सुरभि से
हुआ भ्रमर आकर्षित
पहले लगाते चक्कर पर चक्कर
तब कहीं पुष्प का
बंधन होता प्रगाढ़
है महत्व फेरों का
जन्म से अंत तक
पहले बालक मां के
आसपास घूमता
चक्कर लगाता व रिझाता
जब तक वह गोद में न ले
नहीं तो रूठा बना रहता
जब बचपन समाप्त होता
युवा वय को प्राप्त होता
फेरों के संपन्न हुए बिना
विवाह अधूरा रहता
हर फेरा बंधा किसी वचन से
तभी वादा खिलाफी
बाधक होती सफल विवाह में
तुलसी आँवला बरगद पीपल
पूजे जाते समय-समय पर
फिर परिक्रमा लोग देते
मनोकामना पूर्ती पर
परिक्रमा देते लोग
प्रभु तेरे चारों ओर
तेरा हाथ हो सब के ऊपर
सृष्टि में हर जीव का
होता चक्र निर्धारित
दिन के बाद रात का आगमन
ग्रह उपग्रह करते फेरे
अगर भटक जाएं
तब न जाने क्या हो ?
जन्म मृत्यु भी किसी के
जीवन चक्र में बँधे हैं
हैं प्रकृति के नियंता
सुचारू सृष्टी संचालन के लिए
खुद के बनाए नियमों से बँधे हैं
जलचर थलचर नभचर
सभी एक दूसरे पर आश्रित हैं
अपने जीवन के लिए |
आशा
जलचर थलचर नभचर
सभी एक दूसरे पर आश्रित हैं
अपने जीवन के लिए |
आशा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: