26 सितंबर, 2018

रंगों का तालमेल




दिल से दिल की
थाली सजाई है बड़े चाव से
कोई रंग ऐसा नहीं
जो सहेजा न गया  हो उसमें
सभी रंगों से प्रकृति को
सजाना है मुझे |
तभी यत्न सफल होंगे
जब रंग भरी कूची
लिपटेगी और घूमेंगी
खाली केनवास पर
जो छवि उभर कर आएगी
मन पर छा जाएगी
मन मयूर मगन हो कर
नाचने लगेगा |
कण कण बोलेगा 
अपने रंग में रंग कर 
सृष्टि दिखेगी नवयौवना सी
अभिनव छवि बनेगी 
जो अविराम दिल में
घर करती रहेगी
दृष्टि पटल लबरेज़ होगा 
नवीन रंगों के प्रयोग से |



आशा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your reply here: