14 नवंबर, 2018

बहुत हो चुका















बहुत हो चुका खेल 
लुका छिपी का
वादे करने का 
उन्हें  पूरा न करने का
अति हो गई अब तो
जनता की सहन शक्ति की 
पांच बरस होने को आए
एक भी कार्य पूरा न कर पाए
किस मुंह से फिर सामने आएं
वादे  तो वादे  हैं 
क्या जरूरी है पूरे किये जाएं
जा पहुंचेंगे समक्ष जनता के
कोई दलील ले कर
क्षमा याचना कर लेंगे 
शर्म  से सर झुक जाएगा
पर नेता नहीं 
अपनी गलती कभी न स्वीकारेंगे
गर्व से सर उन्नत कर
मताधिकार की मांग करेंगे
आनेवाले कल की जिम्मेदारी
निभाने को होंगे तत्पर
केवल वादे करेंगे करते रहेंगे
पूरा करने को कभी न तत्पर
बहुत हो चुका
यह चुनाव का खेल
अब तो जनता उक्ता  गई है
इस नकली प्रजातंत्र से
चंद जने ही लाभ लेते हैं
मिठाई मलाई खा लते हैं
आम  लोगों को खाना तक
मयस्सर  नहीं  होता
उनके कुत्ते भी जो नहीं खाते
सूंध कर छोड़ जाते हैं
घूरे पर से जूठन उठा कर
पेट की आग बुझा लेते हैं   
बातों का कोई अंत नहीं
यह प्रजातंत्र नहीं
अब बहुत हो गया
इसका कोई न अंत |


आशा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your reply here: