आज मुझे यह कहने दो
कि मेरा सोच गलत नहीं था
नया परिवेश नया मकान
निभाना इतना सहज नहीं था 
फिर भी मैंने तालमेल  किया है
अब कोई समस्या  नहीं है ।
खाली घर और हम अकेले
करते तो  क्या करते
आने को हुए बाध्य
कैसे अकेले रह पाते वहाँ ।
 स्वास्थय ने भी किनारा किया
वह भी साथ न दे पाया
आखिर वक्त से सम्झौता किया
यहाँ आने का मन बनाया |
आशा

