१- वसंत ऋतू
मोसम है सुहाना
वायु मदिर
२-पीले खेत हैं
बिखरे पीले पुष्प
खेतों में उगे
३- बसंत छाया
धरती पर सरसों
पीली फूली है
३- वसंत आया
पीले मीठे भात से
पूजन
किया
४- गीत संगीत
महफिल सजी है
कविगोष्ठी है
५-कोप भाजन
सदाशिव का हुआ
रति का पति
६-रति ने की है
बंदना सदा शिब
भोला भंडारी
७-ऋतु प्यारी सी
मदिर
गंध फैली
है चहु ओर
आशा सक्सेना
सुंदर हाइकु ! तीसरा वाला चेक कर लें
जवाब देंहटाएंधन्यवाद टिप्पणी के लिए |
जवाब देंहटाएं