20 अक्टूबर, 2023

वीणा का तार

 

 जब वीणा का तार 

बजा मधुर स्वर र्में 

किसी को बाध्य ना होना पड़ा

यही सब सीखने के लिए |

मन में रहा उत्साह

 नया सीखने के लिए

जब कोशिश की देर ना लगी

कुछ भी सीखने में |

यह एकाग्रता है ईश्वर प्रदत्त

है विशेष गुण जन्म से

सभी खुश होते कुछ नया देखकर

तारीफ विशेष होती यह जान कर |

बेटी बहुत गुणी  है

यही सब सुनने में आता

 मां का दिल कभी ना हारता|

आशा सक्सेना 

5 टिप्‍पणियां:

Your reply here: