हम चले जाएंगे 
लौट कर न आएगे 
यादें शेष  रह जाएंगी 
किसी के पास |
इधर उधर से 
आते जाते सभी 
याद करेंगे 
उन बातों को |
तभी बड़ों का कहना है 
कोई ऐसा काम न करो 
किसी के मन को 
ठेस पहुंचे |
यह मैंने अनुभव किया है 
मेरे जाते ही 
बहुत बाते बनती हैं 
बेरे बारे में |
ऐसे कार्य करूं कि 
मुझे भी  याद किया जाए 
जब मैं इस दुनिया से  जाऊं |
आशा सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: