प्यार तुम्हारे नसीब में नहीं है
है मुझे पता है वह बेशुमार
तुम्हें उसकी कोई कद्र नहीं |
२-प्यार किया नहीं जाता
अनजाने में हो जाता है
पात्र हो या कुपात्र मन जिस पर आए
आज के युग में सब चलता है |
३- यह है भाग्य का खेल
किसी से क्या कहना
हार जीत का सिलसिला
ऐसे ही चलता है |
४-जन्म मरण एक साथ
जब सुनने को मिलते हैं
मन में विरक्ति जाग्रत होती है
मन संसार से उचटता है |
५- कितनी अनहोनी घटनाएं
होती हैं आए दिन
ईश्वर परीक्षा लेता है
मनुष्य के धैर्य का |
आशा