28 जुलाई, 2015

नमन तुम्हें कलाम


apj abdul kalam के लिए चित्र परिणाम

श्री ए. पी. जे .अब्दुल कलाम को शत शत नमन :-
ऊंची उड़ान
खुला आसमान
तुम्हें  सलाम |

एक स्वप्न सजाया तुमने
युवा शक्ति की आँखों में
जो कार्य भारत के लिए किया
सदा याद किया जाएगा
तुम्हारा नाम आते ही
गर्व से सर उन्नत होगा
दिया जो सन्देश तुमने
अमर तुम्हें कर जाएगा
शत शत नमन तुम्हें कलाम
हमें है अभिमान तुम पर
भारत माता के सपूत
विज्ञान की दुनिया में सदा
तुम्हें याद किया जाएगा |
आशा

27 जुलाई, 2015

कौन असली हकदार

भीख मांगते लोग के लिए चित्र परिणाम


चहरे पर देख अभाव
आँखें रीती भाव विहीन
छेड़ गईं मन के तार
उदासी का कोई हल तो निकाल | 
कंचन काया मृतप्राय सी 
आया देन्य  भाव चहरे पर 
दीनता की अभिव्यक्ति 
मन में  चुभती  शूल सी |
दिल ने कहा सहायता कर 
पर दिमाग ने झझकोरा
 सोचना दूभर हुआ 
कहीं यह दिखावा तो नहीं ?
उलझन बढ़ने लगी 
करवटें बदलने लगी
क्या सच में है आवश्यक 
उसकी सहायता करना |
हो रहा है कठिन 
सत्य तक पहुँच पाना 
है यह आवश्यकता उसकी 
या तरकीब संवेदना पाने  की |
किसे सच्चा हकदार समझुँ
उपयुक्त समझूं सहायतार्थ 
जज्बातों  में बह कर
 यूँ ही  न  ठगी जाऊं |
जब भी भावुकता जागी 
बेरहमीं से ठगी गई 
अब विश्वास नहीं होता 
है कौन असली  हकदार
या कोई ठग  दरिद्र के भेष में |
आशा