06 सितंबर, 2018

मितवा मेरे







मैं धरती
तुम आकाश
कैसे हो दूरी पार
कैसे मिलन हो पाए |
हम दोनों नदिया के दो किनारे
चलते हैं साथ साथ
पर कभी मिल नहीं पाते
जानते हो क्यूँ ?
हम खो गए थे 
इस भव सागर में
 पर कोई पल न बीता जब
  याद न किया तुमको |
 हर सुबह और रात
 तुम्ही से होती है
तुम्ही बसे मेरे मन  में
अब कभी न होना जुदा |
लौ तुमसे ही लगी  है
टूट न पाएगी डोर
जो तुमसे बंधी है
कभी तो राह मिलेगी |
यह दूरी जाने कब मिटेगी
आशा पर हर श्वास टिकी है
जाने कब भेंंट होगी तुमसे
 भेंंट ही है मेरा उद्देश्य |
मैंने माँँगी कितनी मन्नत
तुमसे भेंंट के लिए
जब मिल जाओगे 
तो न होने दूँँगी जुदा |
जाने तुम कब जानोगे
समय है कितना कीमती 
इस पल में जी लेने दो
कल की क्यूं करे फिकर |


आशा

01 सितंबर, 2018

बरसात


जब भी फुहार आती है

 ठंडी बयार चलती है
तन भीग भीग जाता है
मन भी कहाँ बच पाता है |
मन गुनगुनाता है
सावन के गीत
होते मन भावन
मन उनमें ही रम जाता है |

बरसात में जब बिजली कड़के
जल बरसे झमाझम 
उमड़ घुमड़ बादल 
इधर से आये उधर को जाए 
तरबतर सारी धरती कर जाए 
धरती पर हरियाली छाये 
बरसात का मौसम 
मन को भा जाए | 


आशा 
















31 अगस्त, 2018

साथ रहने का आनंद






समूह में रहना
 कितना अच्छा लगता है
पहले न जाना
जब सबसे अलग हुए
तभी पहचाना |
जब साथ थे
किसी का भय
 नहीं लगता था
अकेले इंसान को
सब डरा  लेते हैं
धमका लेते हैं |
बंधी मुठ्ठी छुड़ाना
आसान नहीं होता
जब यह समझ आई 
बहुत देर से आई |

चाहत



जन्म से मृत्यु तक
कदम कदम पर ठोकरें
न किसी की मदद
 न प्यार न  दुलार
बस स्वार्थ ही होता उजागर
उस पर यह तन्हाइयां |
प्यार का सौदा क्यूं करें
मिलने का बहाना चाहिए
यदि वह मिल जाए तो
जीवन में कुछ न चाहिए |
आशा

29 अगस्त, 2018

बैर





बैर ----
सम्भाव सदा रखते
ना की किसी से दोस्ती
नहीं किसी से बैर
अति है सब की बुरी
बहुत मिठास लाती कड़वाहट
आपसी संबंधों में
पड़ जाती दरार दिलों में
जो घटती नहीं
 बढ़ती जाती है
बट जाती है टुकड़ों में
जिसने की सीमा पार
उसी का टूटा विश्वास
है जरूरी स्वनियंत्रण
समभाव रखने के लिए
सच्ची मित्रता के  लिए
मन मारना पड़ता है
उसे बरकरार रखने के लिए
बैर भाव पनपने में तो देर नहीं होती
पर बैर मिटाने में वर्षों लग जाते हैं
तब भी दरार कहीं रह जाती है
मन का दर्पण दरक जाता है
फिर जुड़ नहीं पाता
जीवन में सदा
असंतोष बना रहता है
पर बैर नहीं मिट पाता है 
इससे बचने वाले 
जीते हैं खुशहाली में |


आशा

23 अगस्त, 2018

झील सी गहरी आँखें




झील सी गहरी नीली आँखें
खोज रहीं खुद को ही
नीलाम्बर में धरा पर
रात में आकाश गंगा में |
उन पर नजर नहीं टिकती
कोई उपमा नहीं मिलती
पर झुकी हुई निगाहें 
कई सवाल करतीं |
कितनी बातें अनकही रहतीं
प्रश्न हो कर ही रह जाते
उत्तर नहीं मिलते
अनुत्तरित ही रहते |
यदि कभी संकेत मिलते
आधे अधूरे होते
अर्थ न निकल पाता
कोशिश व्यर्थ होती  पढ़ने की |
पर मैं खो जाता  
ख्यालों की दुनिया में
मैं क्यूं न डुबकी लगाऊँ
उनकी गहराई में |
पर यह मेरा भ्रम न हो
मेरा श्रम व्यर्थ न हो
मुझे पनाह मिल ही जाएगी
नीली झील सी  गहराई में |

आशा

17 अगस्त, 2018

मेरी पहचान



जब मैं छोटी बेटी थी 
मनसा था मेरा नाम 
बड़ी शरारत करती थी 

पर थी मैं घर की शान |
वैसे तो माँ से डरती थी 
माँ के आँख दिखाते ही 

मैं सहमी-सहमी रहती थी |
मेरी आँखें ही मन का 

दर्पण होती थीं
व मन की बातें कहती थीं |
एक दिन की बताऊँ बात 
जब मैं गई माँ के साथ 
सभी अजनबी चेहरे थे 
हिल मिल गई सभी के साथ |
माँ ने पकड़ी मेरी चुटिया
यही मेरी है प्यारी बिटिया 
मौसी ने प्यार जता पूछा 
"इतने दिन कहाँ रहीं बिटिया? "
तब यही विचार मन में आया 
क्या मेरा नाम नही भाया 
जो मनसा से हुई आज बिटिया |
बस मेरी बनी यही पहिचान 
'माँ की बिटिया' 'माँ की बिटिया' 
जब मै थोड़ी बड़ी हुई 
पढ़ने की लगन लगी मुझको 
मैंने बोला, "मेरे पापा, 

मुझको शाला में जाना है !"
शाला में सबकी प्यारी थी 
सर की बड़ी दुलारी थी 
एक दिन सब पूछ रहे थे 
"कक्षा में कौन प्रथम आया 
हॉकी में किसका हुआ चयन ?"
शिक्षक ने थामा मेरा हाथ 
परिचय करवाया मेरे साथ 
कहा, "यही है मेरी बेटी 
इसने मेरा नाम बढ़ाया !"
तब बनी मेरी वही पहचान 
शिक्षक जी की प्यारी शान
बस मेरी पहचान यही थी 
मनसा से बनी गुरु की शान |
जिस दिन पहुँची मैं ससुराल 
घर में आया फिर भूचाल 
सब के दिल की रानी थी 
फिर भी नहीं अनजानी थी 
यहाँ मेरी थी क्या पहचान 
केवल थी मै घर की जान |
अपनी यहाँ पहचान बनाने को 
अपना मन समझाने को 
किये अनेक उपाय 
पर ना तो कोई काम आया 
न बनी पहचान |
मैंं केवल उनकी अपनी ही 
उनकी ही पत्नी बनी रही 
बस मेरी बनी यही पहचान 
श्रीमती हैं घर की शान |
अब मैं भूली अपना नाम 
माँ की बिटिया ,गुरु की शान 
उनकी अपनी प्यारी पत्नी 
अब तो बस इतनी ही है 
मेरी अपनी यह पहचान 
बनी मेरी अब यही पहचान |

आशा