जिन्दगी जीने के लिए
हम सफर ऐसा हो
जब कोई समस्या आए
उसमें उसे हल करने की क्षमता हो |
वह सक्षम हो इतना कि
सीधी राह खोज पाए
सलाह हो ऐसी जिसे सरलता से
स्वीकारा जाए
उसमें बिना बात ना उलझन आए
किसी की चाह ना हो ऎसी
जिसमें उलझनों का डेरा हो
व्यक्ति जिन्दगी जीने के लिए
ऐसा मार्ग अपनाए
जिसमें कोई ना झमेला हो
तभी दौनों का जीवन खुश हाल होगा
कोई और की आवश्यकता ना होगी
जीवन सरलता से चल पाएगा |
सहज जीवन ऐसा चलेगा
दौनों को
पसंद आएगा
सलाह कार भी खोजने पड़ेंगे
खाली खोखले बर्तन कभी ना होंगे |
आशा सक्सेना