02 जुलाई, 2014

वहीं हमारा घर होगा







चल सजनी आ चलें वहाँ
आकाश धरा मिलते जहां
वहाँ छोटा सा घर बनाएँ
हरियाली भरपूर लगाएं
जब भी पंछी वहाँ आएं
दाना चुगें प्यास बुझाएं
कितना सुखद एहसास होगा
तृप्ति का आभास होगा |
संचित सुखद पल जीने को
मन हो रहा बेकल
वह वहीं शांत हो पाएगा
जब तुम्हारा साथ होगा |
परम शान्ति का  अनुभव होगा 
कोइ व्यवधान नहीं होगा
प्रभु आराधन में लीन
मधुर ध्वनि मुरलिया की
जब भी सुन पाएंगे
श्रद्धा सुमन बरसाएंगे
परम प्रेम का आगाज़ होगा
जीवन तभी सार्थक होगा
दूर क्षितिज तक कभी
शायद ही कोई पहुंचा होगा
पर हमें न कोइ रोक सकेगा
वहीं हमारा घर होगा |
आशा  

30 जून, 2014

प्रार्थना







 कण कण में है बास तेरा
पल  पल होता अहसास तेरा
फिर सामने क्यूं नहीं आता
क्या कमी  रही अरदास में |

पारस को छू लोहा स्वर्ण होता
शिला चरण रज पा  हुई अहिल्या
यदि तेरी छाया ही छू पाऊँ
 मैं धन्य हो जाऊं |

है एक प्रार्थना तुझसे
तेरी शरण यदि  मैं पाऊँ
जब भी साक्षात्कार हो
तुझमें विलीन हो जाऊं |
आशा

27 जून, 2014

मंजूषा यादों की








यादों की मंजूषा
है सुरक्षित ऊंचाई पर
सोचती हूँ
कब वहाँ पहुंचूं|
कद मेरा छोटा सा
मंद दृष्टि क्षीण काया 
ज़रा  ने घेरा 
फिर भी होता नहीं सबेरा |
यादों पर काली छाया
वहाँ जाने नहीं देती
पंखी  सा मन छटपटाता
वहीं पहुँचना चाहता|
व्यस्तता ओढ़े हुए हूँ
फिर भी मन बहकता
उसी ऊंचाई पर पहुँच
यादों में खोना चाहता|
बीते दिन लौट नहीं पाते
यादों में बसे रहते
जब भी एकांत मिलता
 मंजूषा का पट खुलता|
अतीत मेरे समक्ष होता
उन लम्हों की मिठास
मैं भूल नहीं पाती
उनमें ही समाती जाती |
आशा 

26 जून, 2014

आसार सूखे का





किया कैसा क्रूर मजाक
प्रकृति ने मानव के संग
दिखाई झलक बादलों की
फिर उन्हें बापिस बुला लिया
एक बूँद भी जल की न टपकी
आशा निराशा में बदली
ऐसा आखिर क्यूं किया
किस बात की सजा है यह
यह तक स्पष्ट नहीं किया
गर्मी की अति हो गई
त्राहि त्राहि मच रही
पूजा पाठ दुआ प्रार्थना
किसी का असर नहीं  हुआ
यह कैसा मजाक किया |