21 मई, 2018

रमजांन



रमज़ान
आया पाक महीना रमज़ान का
अल्लाह के बहुत करीब होने का
इस माह में इबादत सच्चे मन से
कठिन व्रत के द्वारा करते
अपने गुनाहों की माफ़ी माँगते
आत्म निरीक्षण करते
सत्य का मार्ग चुनते
खुद मूल्यांकन अपना करते
आदर्श जीवन शैली के लिए
पालन करते गंभीरता से नियमों का
है ऐसा सोच कि
पवित्र कुरआन शरीफ़ का बड़ी शिद्दत से
इस माह में नियमित पाठ होता
पूरा माह बटा होता
दस दस दिन के टुकड़ों में
दोज़ख़ के द्वार इस माह में रहते बंद
जन्नत के दरवाज़े खुले रहते
जिन पर होती मेहर अल्लाह की
वे उसकी नेमत भरपूर पाते
ग़रीबों को भोजन करवाते
जितना संभव हो मदद करते
पाँचों समय की नमाज़ अता कर
अपने फ़र्ज़ पूरे करते  
आया पावन महीना रमज़ान का
रहता बेसब्री से इन्तजार ईद का
बच्चों को मिलने वाली ईदी का
बैर भाव भूल कर आपस में भाईचारे का |

आशा



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your reply here: