05 मई, 2010

उदासी का नामोंनिशां नहीं होगा


तुम गुमसुम से क्यूँ बैठे हो
कुछ अधिक उदास ही रहते हो
कोई तो ऐसी बात करो
जो तुमको भी रास आ जाये
मेरा मन भी बहला जाये
कुछ तुम सोचो कुछ मैं सोचूँ
दोनों का सोच यदिहो एक् सा
दुनिया रंगीन नजर आये
दुःख से दुनिया भरी हुई है
पर सुख की भी कोई कमी नहीं 
दुःख से तुम किनारा कर लो
सुख से ही बस नाता जोड़ो
सारे कष्ट भुला कर अपने
खुशियों से  रिश्ता जोड़ो
कुछ तुम बढ़ो कुछ मै बढूँ
दुनिया के सब बंधन तोडूँ
मेरा हाथ जब  थामोगे
मुझे अपने साथ  पाओगे
देखो दुनिया कितनी रंगीन
खुशियों से दामन भर लाओ
आने वाले कल को अपनाओ
खुशियों से भरा कल होगा
उदासी का नामोनिशां नहीं होगा |

आशा

5 टिप्‍पणियां:

  1. खुशियों से अब रिश्ता जोड़ो ,

    NO TENSION ONLY HAPPY

    जवाब देंहटाएं
  2. दौनो का सोच यदि मिल जाए ,
    दुनिया रंगीन नजर आए ,
    दुःख से दुनिया भरी हुई है ,
    पर सुख की भी कोई कमी नहीं है

    लाजवाब पंक्तियाँ ......सुन्दर कविता /

    जवाब देंहटाएं
  3. अपने मनोभावों को बहुत स्दुन्दर शब्द दिए हैं।...सुन्दर रचना है बधाई।

    दौनो का सोच यदि मिल जाए ,
    दुनिया रंगीन नजर आए ,
    दुःख से दुनिया भरी हुई है ,
    पर सुख की भी कोई कमी नहीं है

    जवाब देंहटाएं
  4. सकारात्मक सोच के साथ एक बहुत ही सुन्दर और भावपूर्ण बेहतरीन रचना ! यदि सोच ऐसी होगी तो कोई कारण नहीं कि सुख दामन में सिमटने के लिए आतुर ना हों ! बहुत बढ़िया कविता !

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: